केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया से बात कर केकड़ी शहर में बन रहे फोरलेन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है। बातचीत के दौरान शर्मा ने गालरिया से सड़क की क्वालिटी कंट्रोल से जांच करवाने की मांग की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस महासचिव रतन पंवार ने दी है।
रघु शर्मा ने उठाए सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, क्वालिटी कंट्रोल से जांच करवाने की मांग की
