केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को यहां अजमेर रोड पर राजकीय कृषि महाविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। महाविद्यालय के भवन पर लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी जिला बनने के बाद अब तेजी से प्रगति करेगा। केकड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नति हुई है। केकड़ी में कृषि कॉलेज क्षेत्र के युवाओं के भविष्य की नई दिशा तय करेगा।
चारों ओर बुना शिक्षा का जाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के केकड़ी में नर्सिंग कॉलेज, टांटोटी, कादेड़ा व सावर में कॉलेज और सरवाड़ में गर्ल्स कॉलेज की स्थापना हुई है। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। इसी सोच को लेकर उन्होंने हर बड़े कस्बे में कॉलेज खुलवाई है। केकड़ी विधानसभा में चारों और शिक्षा का जाल बुनने से क्षेत्र के युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। नायकी के पास करोड़ों रुपए की लागत से नर्सिंग कॉलेज भवन भी बनकर तैयार हो गया है। शुरुआत में शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की तथा नींव का मुहूर्त किया।
केकड़ी: राजकीय कृषि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए नींव की पूजा करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।
ये रहे मौजूद इस मौके पर पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, सांवरलाल गुर्जर, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, तहसीलदार बंटी राजपूत समेत अनेक जने मौजूद रहे। गौरतलब है कि पिछले एक साल से कृषि कॉलेज राजकीय महाविद्यालय में चल रहा है। यहां पर बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स में 60 सीट हैं। फर्स्ट ईयर में 60 स्टूडेंट है। जो अब सेकंड ईयर में आ गए हैं। एक साल पहले यहां पर शिक्षण कार्य शुरू हो गया है। नया भवन बनने के बाद महाविद्यालय नए भवन में ट्रांसफर हो जाएगा।