Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिरघु शर्मा ने कोर्ट परिसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण, बोले—...

रघु शर्मा ने कोर्ट परिसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण, बोले— जिला बनने से अधिवक्ताओं व पक्षकारों को होगा दोहरा लाभ, त्वरित व सुलभ न्याय की अवधारणा होगी साकार

केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। क्योंकि केकड़ी उनकी खुद की जन्मभूमि है। वर्ष 2008 में पहली बार केकड़ी का विधायक बनने से पहले उन्होंने संगठन की राजनीति की और 40 वर्ष में जो अनुभव हासिल किया उसका फायदा केकड़ी का विकास करके उठा रहे है। वे मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन केकड़ी की ओर से आयोजित नवनिर्मित अभिभाषक चेम्बर्स व मुख्य द्वार के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केकड़ी को जिला बनाने का जो सपना उन्होंने 2008 में देखा, उसे पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया। इसके लिए उन्होंने विकास की बुनियादी योजनाएं तैयार की तथा कई जिला स्तरीय कार्यालय खुलवाए।
केकड़ी: जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथि।

विरोधियों पर कसा तंज शर्मा ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि बातें करने और आलोचना करने से काम नहीं होते हैं। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से समर्पण भावना के साथ काम करना पड़ता है। केकड़ी के जिला बनने के बाद बार से जुड़े अधिवक्ताओं को भरपूर फायदा होगा। केकड़ी जिला मुख्यालय पर डीजे कोर्ट सहित 18 नए कोर्ट खुलेंगे। जिससे रोजगार का सर्जन होगा तथा पीड़ितों को त्वरित व सुलभ न्याय की अवधारणा साकार होगी। उन्होंने कहा कि केकड़ी को जिला बनाने के बाद अब उनका विजन केकडी को आदर्श जिला बनाने का है। इसके लिए प्रयास शुरु कर दिए गए है।

शिलालेख का किया अनावरण शुरुआत में शर्मा ने नवनिर्मित अभिभाषक चेम्बर्स व मुख्य द्वार का फीता काटकर व शिलालेख का अनावरण कर उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी कौंसिल सदस्य राजेंद्र भट्ट, केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, केकड़ी नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, अजमेर सीसीबी चेयरमैन मदनगोपाल चौधरी, सावर नगर पालिका अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल मौजूद रहे।
केकड़ी: जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में मौजूद मेहमान।

दीप प्रज्जवलन से हुआ शुभारम्भ समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड व अन्य सदस्यों ने रघु शर्मा का 21 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। समारोह में पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज आहूजा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर बार महासचिव विशाल राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष कुश बागला, सुरेंद्र सिंह धन्नावत, विजेन्द्र पराशर, सुनील जैन सहित जिला बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण, मुंशीगण, टाइपिस्ट एवं स्टांप वेंडर मौजूद रहे। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने आभार जताया। संचालन जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामाअवतार मीणा ने किया।

RELATED ARTICLES