Site icon Aditya News Network – Kekri News

रघु शर्मा ने भाजपा सांसद से मांगा कामकाज का हिसाब, बोले—दोगुने मतों से जीते लेकिन विकास के नाम पर आज तक कुछ नहीं किया

केकड़ी: मातृ—शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण इकाई के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में डॉ. रघु शर्मा का 31 किलो की माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता।

केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी में पिछले पांच सालों में विकास कार्यों की रफ्तार बेहद तेज हुई है। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा समेत आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया गया है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो जिम्मा सौंपा, उसमे वे पूरी तरह सफल रहे है। वे राजकीय जिला चिकित्सालय में 34 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मातृ—शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण इकाई के नवीन भवन का लोकार्पण करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में वे लगभग 19 हजार मतों से विजयी रहे। इसके ठीक चार माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के भागीरथ चौधरी लगभग 38 हजार मतों से विजयी हुए।
केकड़ी: मातृ—शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण इकाई के नवीन भवन का लोकार्पण करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।

विकास कराना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में दोगुने मतों से विजयी होने के बाद भी विकास कार्य में सांसद भागीरथ चौधरी का क्या योगदान है, यह जनता जानना चाहती है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने केकड़ी के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। केकड़ी को जिले की सौगात मिली है। पिछले पांच सालों में लगभग 3 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो चुके है। सांसद भागीरथ चौधरी के कार्यकाल को भी चार साल से ज्यादा का समय हो चुका है। ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि उनके आग्रह पर केन्द्र सरकार ने केकड़ी के लिए कौनसा बड़ा प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है। शर्मा ने सांसद चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विकास की जिम्मेदारी अकेले उनकी नहीं है। चौधरी भी सांसद है, उन्हें भी आमजन के हित का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन वे इसमे विफल रहे है।
केकड़ी: मातृ—शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण इकाई के नवीन भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।

तेज होगी विकास की रफ्तार समारोह को संबोधित करते हुए युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में केकड़ी ने कई नए आयाम स्थापित किए है। विकास की यह रफ्तार फिलहाल थमने वाली नहीं है। शुरुआत में राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष हेमन्त जैन, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.आर. बालोटिया आदि मंचासीन रहे। शुरुआत में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का 31 किलो की माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। नर्सिंग संस्थान की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
केकड़ी: समारोह के दौरान डॉ. रघु शर्मा का अभिनन्दन करती महिला रोग विभाग की कार्मिक।

ये रहे मौजूद इस मौके पर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, युवा नेता धनेश जैन, दिनेश मेवाड़ा, सांवरलाल गुर्जर, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीमा नरवरिया, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, उप नियंत्रक मुनेश गौड़, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति निमेड़िया, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश मीणा समेत अनेक जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता, व्यापारीगण, विभागीय अधिकारी, नर्सिंग स्टूडेंट, चिकित्सा अधिकारी एवं सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। समारोह का संचालन नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल टेलर ने किया। समारोह के दौरान अतिथियों ने भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं प्रमुख श्रमिकों को सम्मानित किया।

Exit mobile version