Site icon Aditya News Network – Kekri News

रडिया देववनी में होगा देवनारायण महायज्ञ व संत सम्मेलन का आयोजन, कार्यकर्ताओं ने शुरु की तैयारियां

केकड़ी: महायज्ञ की तैयारियों को लेकर मेवदाखुर्द में रडिया देववनी में आयोजित बैठक में मौजूद महंत रघुवीरदास महाराज एवं ग्रामीण।

केकडी, 31 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती मेवदाखुर्द में रडिया देववनी में चैत्र नवरात्रा के उपलक्ष में दिनांक 22 मार्च, 2023 से 30 मार्च, 2023 तक (21) एकविंशती कुण्डात्मक श्री देवनारायण महायज्ञ व संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को संत हृदय सम्राट विकलांग गौशाला, मालियों का नयागांव के महामण्डलेश्वर महंत रघुवीरदास महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन कर तैयारियो के संबंध में चर्चा की गई। महायज्ञ में पंडित राधामोहन शास्त्री (यज्ञकर्म मर्मज्ञ) यज्ञाचार्य की भूमिका निभाएंगे। महायज्ञ के दौरान वृन्दावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कृष्णलीला का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ में शामिल होने के लिए अयोध्या, मथुरा, काशी, वृन्दावन समेत अन्य धार्मिक नगरी के संत—महात्माओं को आमंत्रित किया जाएगा।

जिम्मेदारियों का किया वितरण बैठक के दौरान श्री देवनारायण यज्ञ समिति का गठन किया गया। जिसमें रामकिशन गुर्जर सरसड़ी को अध्यक्ष, रामचन्द्र डांगा रणजीतपुरा को उपाध्यक्ष, राधाकिशन जड़ाणा को कोषाध्यक्ष, सावंरलाल चौहान को उप कोषाध्यक्ष, महावीर प्रसाद वैष्णव प्रान्हेड़ा को सचिव एवं गोपाल गुर्जर प्रान्हेड़ा व श्योजीराम गुर्जर रामपाली को सह सचिव बनाया गया। महायज्ञ की व्यवस्थाओं को सफल बनाने के लिए आसपास के गांवों से आए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

Exit mobile version