Saturday, March 15, 2025
Homeखेलकूदरस्साकशी में दिखाया छात्राओं ने दमखम, रोमांचक हुआ कबड्डी का मुकाबला

रस्साकशी में दिखाया छात्राओं ने दमखम, रोमांचक हुआ कबड्डी का मुकाबला

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत खेल दिवस का आयोजन किया गया। अम्बालाल गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रस्साकशी में बीए द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष (गर्ल्स) के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें टीम अनिता आचार्य विजेता रही। इसी के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में जीतराम चौधरी की टीम 5 अंकों से विजेता रही।

मेजर ध्यानचन्द का जीवन उत्प्रेरक प्राचार्य डॉ ज्ञानचंद जांगिड़ ने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद के जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेकर खेल पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंबालाल गुर्जर, शंकरलाल मेघवंशी व लालचंद साहू आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी, लालचंद साहू, आशीष लक्षकार, प्रहलाद कुमावत, मोनिया माहेश्वरी, केदारमल जाट, अनिल वर्मा, मनराज गुर्जर समेत कई व्याख्याता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES