केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र कल्पेश माहेश्वरी ने शिक्षा विभाग द्वारा परबतसर में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के तहत सत्रह वर्ष (छात्र वर्ग) दस मीटर ओपन साइट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चौथी रेंक अर्जित की हैं। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा, समन्वयक श्रीनारायण शर्मा, संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी आदि ने छात्र कल्पेश का अभिनन्दन कर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राइफल शूटिंग में राज्य स्तर पर अर्जित की चौथी रेंक, विद्यालय प्रबंधन ने किया अभिनन्दन
