केकड़ी। राजकीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को एसएनसीयू यूनिट का विधिवत शुभारम्भ हुआ। शुरुआत में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने दीप प्रज्जवलन किया। इस यूनिट में नवजात बच्चों के लिए 2 वार्ड बनाए गए है। इन वार्डों में संस्थान में जन्मे बच्चों के लिए 6 वेन्टीलेटर एवं संस्थान के बाहर जन्मे बच्चों के लिए 4 वेन्टीलेटर स्थापित किए गए है। इसी के साथ फिजियोलॉजिकल पीलिया वाले नवजात बच्चों के लिए एक एलईडी फोटो थैरेपी मशीन लगाई गई है। यहां एक कमरे को स्तनपान के लिए तैयार किया गया है। जिसमे कंगारू फीडिंग चेयर लगाई गई है।
राजकीय अस्पताल में एसएनसीयू यूनिट शुरु
