Site icon Aditya News Network – Kekri News

राजकीय अस्पताल में एसएनसीयू यूनिट शुरु

केकड़ी। राजकीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को एसएनसीयू यूनिट का विधिवत शुभारम्भ हुआ। शुरुआत में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने दीप प्रज्जवलन किया। इस यूनिट में नवजात बच्चों के लिए 2 वार्ड बनाए गए है। इन वार्डों में संस्थान में जन्मे बच्चों के लिए 6 वे​न्टीलेटर एवं संस्थान के बाहर जन्मे बच्चों के लिए 4 वेन्टीलेटर स्थापित किए गए है। इसी के साथ फिजियोलॉजिकल पीलिया वाले नवजात बच्चों के लिए एक एलईडी फोटो थैरेपी मशीन लगाई गई है। यहां एक कमरे को स्तनपान के लिए तैयार किया गया है। जिसमे कंगारू फीडिंग चेयर लगाई गई है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि डॉ. संदीप असरवाला को यूनिट प्रभारी एवं आलोक कुमावत को नर्सिंग यूनिट प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर डॉ. गणपतराज पुरी, डॉ. मुनेश जैन, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. लोकेश मीणा, डॉ. कोमल, डॉ. पंकज जैन, डॉ. अभिषेक जैन एवं कैलाश गोठवाल, कन्हैयालाल टेलर, निखिल सैनी, राजेश्वरी कुमारी, राजेन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version