केकड़ी, 10 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजपूत समाज का राजनैतिक चिंतन शिविर रविवार को यहां अजमेर रोड़ स्थित जगदम्बा छात्रावास में आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में भंवरसिंह पलाड़ा, कृष्णपाल सिंह गुढ़ा, वीरभद्र सिंह बघेरा, विजयप्रताप सिंह शक्तावत, शक्ति सिंह बांदीकुई, दीनदयाल सिंह कुकड़, टोंक उपजिला प्रमुख आदेश कंवर, जसवंत सिंह डोराई, फूलसिंह जोतायां, राव आनन्द सिंह जूनियां, दीपेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह सापुण्दा, गोपाल सिंह कादेड़ा, गिरधरसिंह छाबड़िया, महेन्द्र सिंह ढ़ोस आदि मौजूद रहेे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां जगदम्बे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया।
केकड़ी: राजपूत समाज के राजनैतिक चिंतन शिविर में मौजूद समाजबंधु।
दोनों पार्टियों से की टिकट की मांग शुरुआत में संघ के विजयराज सिंह जालिया ने राजनीतिक भागीदारी में सर्वसमाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि केकड़ी विधानसभा सीट पर दोनों पार्टियों को राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट देना चाहिए। इसके लिए अभी से एकजुट होना पड़ेगा। टिकट ना देने पर दोनों प्रमुख पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि राजूपत समाज को केकड़ी से टिकट नही दिया तो केकड़ी विधानसभा सीट से राजपूत समाज अपना प्रत्याशी उतारेगा। इसी के साथ समाज ने जहाजपुर, देवली, मालपुरा, मसूदा व अन्य विधानसभा सीटों पर भी प्रतिनिधित्व देने की मांग की।
एकजुटता पर दिया जोर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टांकावास सरपंच विजयप्रताप सिंह शक्तावत ने कहा कि राजपूत समाज को अभी से एकजुट होना चाहिए। राजपूत समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज ने काफी संघर्ष किया है। प्रदेश में राजपूत समाज गांव-गांव में अपना वर्चस्व रखता है। भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि राजपूत समाज की संख्या के आधार पर राजनीतिक पार्टियों को हिस्सेदारी देनी चाहिए। अगर पार्टियों ने समाज को उनकी संख्या के अनुरुप राजनीतिक हिस्सेदारी नही दी तो राजपूत समाज सबक सिखाएगा। इस मौके पर सावर उपप्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत, पूर्व सरपंच पुष्पेन्द्र सिंह शक्तावत, विजेन्द्र सिंह पीपरोली, विजय सिंह तोमर, भवानी सिंह शक्तावत, चैनसिंह राठौड़, शंकर सिंह गौड़, धनसिंह राजावत, दयाल सिंह, गोपाल सिंह सहित राजपूत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।