Site icon Aditya News Network – Kekri News

राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य, जिला स्तरीय ऑनलाइन सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रम में आमजन ने दिए सुझाव

केकड़ी: जिला स्तरीय ऑनलाइन सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रम में मंचासीन पूर्व मंत्री रघु शर्मा एवं जिला कलक्टर खजान सिंह।

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत सोमवार को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों का ऑनलाइन सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि इस दौरान जिले की उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान मिशन 2030 राज्य सरकार की दूरगामी सोच पर आधारित है। इसका लक्ष्य राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इसमें चिकित्सा, शिक्षा, आधारभूत संरचना, सड़क, पेयजल, बिजली आपूर्ति, ग्रामीण विकास आदि के विकास पर आधारित एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। आज के प्रशासनिक ढांचे की खामियों में सुधार करने एवं कल की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया जा रहा है। इस विजन डॉक्यूमेंट में राज्य के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

हर वर्ग से आमंत्रित किए गए है सुझाव इसमें राज्य सरकार के कार्मिक, अधिकारी, उद्योगपति, टेक्नोक्रेट, अर्थशास्त्री, आम आदमी सहित विभिन्न वर्गों के हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इसमें गांव का व्यक्ति भी अपने जीवन के अनुभव से सुझाव दे सकता है। मिशन 2030 के पीछे राज्य सरकार का ध्येय प्रगति की गति को दस गुणा करना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्यों पर काम करने से हितधारकों को लाभ मिलेगा। उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए राज्य के विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार का मानना है कि जीवन में दूरगामी दृष्टिकोण एवं निर्धारित लक्ष्य के बिना प्रगति संभव नहीं है। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ समेत विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version