Thursday, March 13, 2025
Homeचिकित्साराजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की कार्यकारिणी का किया गठन, तेली को संरक्षक एवं...

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की कार्यकारिणी का किया गठन, तेली को संरक्षक एवं परिहार को बनाया संयोजक

केकड़ी, 3 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन शाखा राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के अध्यक्ष बालकृष्ण माली ने कार्यकारिणी गठित की। जिसमे महावीर प्रसाद तेली को संरक्षक, कोमल परिहार को संयोजक, शिवकुमार मीणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोनिया राठौड़ को उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र कुमार बड़ोला को कोषाध्यक्ष, रमेश चन्द सैनी को सह कोषाध्यक्ष, प्यारेलाल मीणा को सह संयोजक, वेदप्रकाश चौधरी को महासचिव, राजेन्द्र सैनी को सचिव, कन्हैयालाल टेलर को प्रवक्ता, प्रहलाद राय नागर को मीडिया प्रभारी, विनोद शर्मा को संगठन मंत्री, आलोक कुमावत को सह संगठन मंत्री, अनुराधा गुप्ता को महिला मंत्री, अनिशा बानो को महिला सह मंत्री एवं कालूराम कुमावत, भूपेन्द्र जैन, धर्मवीर चौधरी, रामप्रसाद नागर, मोहम्मद रईस अंसारी, कमलेश जीनवाल, गायत्री मीणा व ऋतु मुवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया है।

RELATED ARTICLES