Site icon Aditya News Network – Kekri News

राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने दी आंदोलन की सूचना

केकड़ी। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर शुक्रवार को केकड़ी ब्लॉक के कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर आन्दोलन की सूचना दी। ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार कोई निर्णय नहीं कर रही। ऐसे में कर्मचारियों में रोष है। राठौड़ ने बताया कि आगामी 10 से 14 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। यदि सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। तो 15 जनवरी को प्रदेश स्तरीय सभा का आयोजन किया जाकर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी महावीर प्रसाद उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक प्रियंका शर्मा, अंकित दाधीच, जयप्रकाश अरविन्द, कनिष्ठ सहायक मनीष, मालूसिंह, सुदेश पाराशर, पंकज मेवाड़ा, अंकुर मीणा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version