Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजराजू ठेहठ हत्याकांड से जुड़े है देवगांव गोलीकांड के तार, पुलिस ने...

राजू ठेहठ हत्याकांड से जुड़े है देवगांव गोलीकांड के तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

केकड़ी, 05 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती देवगांव में गत 29 मई को हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गोलीकांड का मुख्य आरोपी राजू ठेहठ हत्याकांड के मुख्य प्लानर शक्ति सिंह रानोली की गैंग का सक्रिय सदस्य है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि देवगांव निवासी आरिफ खान पुत्र कालू खां ने 29 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सईद पुत्र अजीज मोहम्मद एवं आसिफ खान पुत्र कालू खां का टोडारायसिंह जिला टोंक हाल तालेड़ा जिला बूंदी निवासी अनीस उर्फ शानू पुत्र लाला से पैसे के लेनदेन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है। दोपहर के समय स्विफ्ट कार में आए अनीस एवं उसके साथियों ने देवगांव बस स्टैण्ड पर सईद, आसिफ एवं साहिल देशवाली (22) पुत्र सिराजुद्दीन देशवाली के साथ डंडो व लकडियों से मारपीट की। रोकने की कोशिश की तो अनीस ने साहिल के कूल्हे पर पिस्टल से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरु की तलाश सीआई सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में जिला स्पेशल एवं सिटी थाने की विशेष टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरु की गई। टीम ने घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों एवं घटनास्थल के आसपास लिए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजमेर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, जयपुर आदि स्थानों पर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बूंदी से तालेड़ा रोड जाने वाले रास्ते में कोटा हाइवे पर संदिग्ध कार को रूकवाया तो कार चालक ने कार को तेज गति से चलाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस जाब्ते की मदद से कार का पीछा किया तो कार चालक ने कार को हाइवे से नीचे गड्ढे में उतार दिया तथा कार सवार युवक इधर उधर भागने लगे।

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

पुलिस टीम ने चार को दबोचा पुलिस ने जाब्ते की मदद से हनिश उर्फ शानू पुत्र लाल मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक हाल तालेड़ा जिला बूंदी, समशीर मोहम्मद उर्फ शेरू अब्बासी उर्फ ब्लेण्डर पुत्र सद्दीक मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बूंदी, शाहरूख पुत्र फखरुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी बूंदी एवं सलीम पच्चीस पुत्र सईद मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी बूंदी को पकड़ लिया तथा वाहन एवं हथियार आदि के बारे में पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार हनिश उर्फ शानू राजू ठेहठ हत्याकाण्ड के मुख्य प्लानर शक्ति सिंह रानोली की गैंग का सक्रिय सदस्य है। वहीं सलीम पच्चीस के खिलाफ कोतवाली थाना जिला बूंदी सहित अन्य थानों में कुल 12 प्रकरण दर्ज है।

ये रहे टीम में शामिल गोलीकाण्ड का खुलासा करने वाली टीम में जिला स्पेशल टीम के एसआई विजय सिंह, हैड कान्स्टेबल देवेन्द्र सिंह व आशीष गहलोत, कान्स्टेबल गजेन्द्र मीणा, मुकेश टांडी, मदनगंज थाना पुलिस से कांस्टेबल सीताराम, गांधीनगर थाना पुलिस से कान्स्टेबल अभय सिंह एवं साईबर सेल के कान्स्टेबल राजेन्द्र सिंह, अजीत सिंह व राजकुमार तथा केकड़ी शहर थाना पुलिस के थानाधिकारी राजवीर सिंह, एएसआई राजेन्द्र शर्मा, हैड कान्स्टेबल राजेश कुमार मीणा, कान्स्टेबल राकेश यादव व शुभकरण चौधरी शामिल है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

लेनदेन के विवाद में युवक को मारी गोली, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES