Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिराजेश पायलट के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश, पुण्य तिथि पर...

राजेश पायलट के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश, पुण्य तिथि पर की पुष्पांजलि

केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व केन्दीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्य तिथि प्रेरणा दिवस के रूप मनाई गई। इस अवसर पर पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, जिला मंत्री रतन पंवार समेत अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय राजेश पायलट के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए देश के विकास में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। कार्यकर्ताओं ने राजेश पायलट के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी। इस अवसर पर चेतन धाभाई, धनेश जैन, अतुल दाधीच, नवल किशोर पारीक, मोहम्मद असलम, अशोक आर्य, विनोद आचार्य, सीताराम राजपुरा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES