केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को नायकी, लसाड़िया, सुनारिया, हरपुरा, सदापुर, बिड़ला, स्यार, सरसुन्दा, जतीपुरा, गोरधनपुरा, समेलिया, सोमपुरा व फतेहगढ़ आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आमजन के हित में कार्य कर विकास के नए आयाम स्थापित किए है। चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है। विकास की इसी गति को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाना होगा।
ग्रामीणों ने किया स्वागत इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। वहीं कई गांवों में गुड़ व फलों से तोला गया तथा जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि शनिवार को डॉ. रघु शर्मा उदयसागर, मोटालाव, कुशायता, उम्मेदपुरा, बिसुन्दनी, सूरजपुरा, कीड़वों का झोपड़ा, शोक्या का खेड़ा (गोपालपुरा), गोरधा, चिकल्या, लोधों का झोपड़ा, आमली खेड़ा (माताजी का झोपड़ा), आमली, मेहरूखुर्द, माधोपुरा व बनेड़िया आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।
राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया बखान, एक बार फिर से मौका देने का किया आह्वान
