केकड़ी, 04 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को 19 नए जिलों एवं तीन नए संभागों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित केबिनेट बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में गहलोत ने इसकी घोषणा की। नोटिफिकेशन को मंजूरी मिलने के साथ ही नवगठित केकड़ी जिला अस्तित्व में आ गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत 17 मार्च 2023 को विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए प्रदेश में नए जिले एवं नए संभाग बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा नए जिलों के गठन की प्रक्रिया शुरु की गई थी। नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी मिलने के साथ ही नए जिले व संभाग अस्तित्व में आ गए है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
फिर हिलोरे मार रही केकड़ी की उम्मीदें, पूरी हुई तो स्थापित होंगे विकास के नए आयाम
केकड़ी को जिला बनाने की मांग ने पकड़ी गति, रघु शर्मा ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
रघु शर्मा के प्रयास लाए रंग, मुख्यमंत्री ने की केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा