केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय ओडवाड़ा (जालौर) में 17 जनवरी से 21 जनवरी तक राज्य स्तरीय छात्रा वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे साहित्यिक प्रतियोगिता हिंदी वाद विवाद में संस्कृत विद्यालय मेवदाकलां (केकड़ी) की छात्रा शिवानी जाट ने नारी शिक्षा के महत्त्व के पक्ष में बोलकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दल प्रभारी राकेश कुमार पाराशर ने बताया कि शिवानी जाट ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अजमेर संभाग व मेवदाकलां गांव का नाम रोशन किया है।
राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में शिवानी जाट रही विजेता
