Friday, May 2, 2025
Homeशिक्षाराज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में कृष्णा जाट ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में कृष्णा जाट ने मारी बाजी

केकड़ी, 04 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जसवंतगढ़ (डीडवाना) जिला नागौर में आयोजित राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मेवदाकलां की कृष्णा जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केकड़ी का नाम रोशन किया है। मार्गदर्शक एवं दल प्रभारी राकेश कुमार पाराशर ने बताया कि समापन समारोह में सुप्रीम फाउंडेशन के संस्थापक बजरंग लाल तापड़िया ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में तापड़िया का नाम जाना पहचाना है। उन्होंने स्वयं के खर्चे पर कई उल्लेखनीय कार्य कर संस्कृत को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

RELATED ARTICLES