केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मिलेनियम वालीबॉल क्लब केकड़ी के तत्वाधान में आगामी 29 व 30 जून को केकड़ी में राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी मैच विद्युत निगम परिसर के खेल मैदान में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। क्लब के अध्यक्ष कैलाश गौड ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग लेगी। मैच लीग पद्धति से खेले जाएंगे। आयोजन में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 4 टीमें एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ग की 6 टीमें भाग लेगी। रविवार को बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रकाश चंद आचार्य, अमित कुमार दाधीच, भारत भूषण शर्मा, मुकेश शर्मा, सुनील पाराशर, सुनील पंजाबी, आनंद सोमानी, रामधन जाट, नवरत्न सिंह, रामप्रसाद माली, सत्येंद्र शर्मा, श्यामसुंदर सेन आदि ने सुझाव दिए। इसी के साथ मैदान तैयार करने का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया।
राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में दस टीमें दिखाएगी दमखम, तैयारियां शुरु
