Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजरामपाली में चोरों का पगफेरा, लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ...

रामपाली में चोरों का पगफेरा, लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ फेरा, महिला की सोने की नथ भी तोड़ी

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सदर थाना इलाके के रामपाली गांव में रविवार रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपए के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने यहां चार जगह चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर दो जगह चोरी करने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाली निवासी गजराज सिंह अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए गए हुए है। उन्होंने नगदी व जेवर एक छोटे बक्से में रखकर पड़ोसी शिवदयाल शर्मा के घर पर रख दिए। रविवार रात को चोर शिवदयाल शर्मा के घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर लोहे के बक्से को चोरी कर ले गए।

जंगल में छोड़ा खाली बक्सा चोरों ने चोरी के बाद बक्से को जंगल में छोड़ दिया और बक्से में रखा 10 लाख का जेवर और तीन लाख रुपए की नगदी ले गए। चोरी का पता सुबह चला, जब घर से बक्सा गायब मिला। चोरी की घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सांवर लाल गुर्जर ने बताया कि सुबह ग्रामीणों को खाली बक्सा जंगल में पड़ा हुआ मिला है। चोरी की घटना के बाद पीड़ित गजराज सिंह को चोरी की सूचना दी गई है। पीड़ित परिवार ओंकारेश्वर से घर के लिए रवाना हो गया है। इसी तरह चोर मेवदाखुर्द रास्ते पर एक घर में सो रही महिला की सोने की नथ तोड़कर ले गए। चोरी की वारदात के बाद जाग हो गई। लेकिन चोर नथ लेकर फरार हो गए। महिला रामपाली में गांव बाहर भोज में शामिल होने आई हुई थी। इसी तरह चोरों ने दो अन्य जगह भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

RELATED ARTICLES