Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिरामानंद कोट आश्रम में पूजा अनुष्ठान का आयोजन, प्रतिमा की हुई प्राण...

रामानंद कोट आश्रम में पूजा अनुष्ठान का आयोजन, प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

केकड़ी, 13 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तपोस्थली पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम में सोमवार को गुरुदेव महावीर दास त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर पूजा अनुष्ठान सहित विविध आयोजन हुए। पीठ सदस्य सुमंत चोटिया ने बताया कि इस दौरान पीठ पर विराजमान संत ज्ञानदास महाराज व चौसला कॉलोनी स्थित रामधाम आश्रम के संत रघुवीर दास के पावन सानिध्य एवं पंडित रामचरण शास्त्री के निर्देशन में गुरुदेव महावीर दास त्यागी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

गुरुदेव महावीर दास त्यागी की प्रतिमा

हवन यज्ञ में दी आहूतियां भंवरलाल डागा, उदयलाल माली व चंदू पंडित ने सपत्नीक हवन यज्ञ में आहूतियां दी। कन्या पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में अध्यक्ष राकेश पारीक, विजय सोनी, रामनारायण गोगावत, कैलाश चंद्र उपाध्याय, सोजी जाट मेवदा, राजेंद्र शर्मा देवलिया, धनराज प्रजापत, महावीर प्रजापत, राजेंद्र चौधरी, हंसराज प्रजापत सहित अन्य ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES