Site icon Aditya News Network – Kekri News

रामानन्द कोट आश्रम में बसंत पंचमी पर होंगे विविध आयोजन, बैठक में दिया तैयारियों को अंतिम रूप

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां देवगांव गेट बाहर स्थित महावीर दास त्यागी की तपोस्थली रामानन्द कोट आश्रम में बसंत पंचमी के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति के चन्दू पंडित ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमे हवन, पूजा, अनुष्ठान आदि कार्यक्रम कराने का निर्णय किया गया। अनुष्ठान का आयोजन श्रीराम धाम संत सेवा आश्रम चौसला कॉलोनी के रघुवीरदास महाराज के पावन सानिध्य में होगा। बुधवार को पांच पंडितों द्वारा अखण्ड रामचरितमानस पाठ का आयोजन शुरु किया जाएगा। गुरुवार को पूर्णाहूति के बाद कन्या भोज का आयोजन होगा। बैठक में विजय सोनी, रामनारायण गोगावत, उदयलाल माली, राकेश पारीक व यज्ञ नारायण सहित रामानंद कोट संत सेवा आश्रम के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version