केकड़ी, 1 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रावणा राजपूत समाज की ओर से 3 मार्च 2023 को विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में विधानसभा के सामने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जयपुर के प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में जयपुर में गवर्नमेंट हॉस्टल से विधानसभा भवन तक पैदल मार्च निकाला कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए समाजबंधु मौजूद रहेंगे।
रावणा राजपूत समाज का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 3 मार्च को, जयपुर में विधानसभा के सामने करेंगे प्रदर्शन

केकड़ी: प्रदेशव्यापी प्रदर्शन को लेकर बैठक करते रावणा राजपूत समाज के सदस्य।