Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजरावणा राजपूत समाज के चुनाव 25 जून को, आमसभा में लिया निर्णय

रावणा राजपूत समाज के चुनाव 25 जून को, आमसभा में लिया निर्णय

केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रावणा राजपूत समाज की आमसभा काजीपुरा स्थित संस्था भवन में आयोजित की गई। अध्यक्षता रतन सिंह राठौड़ (सेवानिवृत्त अध्यापक) ने की। आमसभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जून रविवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। बैठक की शुरुआत वैष्णो देवी मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई।

ये रहे मौजूद इस मौके पर रामगोपालसिंह राठौड़, सम्पतसिंह चौहान, शंकरसिंह राठौड़, हिम्मतसिंह शेखावत, कमल सिंह हाडा, गणेशसिंह राठौड़, नन्दसिंह, छोटूसिंह राठौड़, महेन्द्रसिंह राठौड़, रिंकू गोगावत, नन्दसिंह राजावत, राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, गिरिजा शंकर, भगवानसिंह, विजयसिंह, जितेन्द्रसिंह, रामपालसिंह, मीठूसिंह, रामगोपालसिंह चौहान, राजपालसिंह चेतनसिंह, विजेन्द्रसिंह, टोनी गोगावत, चन्दनसिंह, मन्नू प्रतापसिंह सहित अनेक समाजबन्धु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES