Site icon Aditya News Network – Kekri News

राशन डीलरों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर किया कार्य का बहिष्कार, रसद सामग्री के वितरण की व्यवस्था हुई बाधित

केकड़ी: जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को ज्ञापन सौंपते राशन डीलर समन्वय समिति के सदस्य।

केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान डीलर समन्वय समिति राजस्थान के बैनर तले राशन डीलरों ने 8 सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया। राशन डीलरों के बहिष्कार से सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रभावित हो रही है। इस संबंध में समिति के सदस्यों ने केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को मुख्यमंत्री के नाम लिखा मांग पत्र सौंप कर डीलरों की मांगे पूरी करने की मांग की है।

लम्बे समय से नहीं हुई सुनवाई ज्ञापन में बताया कि राशन डीलरों के कई मांगे लम्बे समय से लम्बित है। उनकी मांगों पर किसी तरह की सार्थक कार्रवाई नहीं हो रही। सरकार जब तक उनकी मांगे नहीं मानेगी, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर सलीम, गुलाबचन्द, जयप्रकाश जाट, पूरणमल, रफीक मंसूरी, लाभचन्द, कानाराम, सोनू पमनानी, बैजनाथ, महेश नायक, अनिल छीपा, गौतमचन्द जैन, रणजीत सिंह समेत अनेक राशन डीलर मौजूद रहे।

Exit mobile version