Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनराशन डीलर बोले— सरकार ने थमाया हाथ में कटोरा, 8 सूत्री मांगों...

राशन डीलर बोले— सरकार ने थमाया हाथ में कटोरा, 8 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर शुरु किया अनिश्चितकालीन धरना

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के राशन डीलरों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जनपथ पर गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। राशन डीलरों ने अपनी पोस मशीने रखकर राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताया। धरना प्रदर्शन में केकड़ी जिले के सरवाड़, भिनाय, टांटोटी, सावर, केकड़ी तहसीलों के राशन डीलर शामिल है। राशन डीलरों ने कहा कि उनकी मांगें काफी समय से लंबित चल रही है। सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया है। राशन डीलरों का कहना है कि राज्य सरकार की हठधर्मिता से राशन डीलरों के सामने हाथ में कटोरा लेने की स्थिति आ गई है।

एक माह से चल रहा है आंदोलन उनका कहना रहा कि राशन डीलर पिछले माह से ही कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चल रहे है। जिससे राशन वितरण प्रणाली प्रभावित हो रही है। लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी। तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जगदीश माली, सोनू पमनानी, जय प्रकाश जाट, रफीक मंसूरी, लाभचंद, कानाराम, महेश नायक, आसिफ, बैजनाथ, गौतम चंद जैन, अनिल छीपा, ओमप्रकाश शर्मा, रामगोपाल शर्मा, कुलदीप, तेजपाल माली, ओमप्रकाश माली, रामदेव लोधा, मंगलचंद रेगर, गुलाबचंद, लालाराम कोमल सहित कई राशन डीलर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES