केकड़ी, 4 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राशन डीलर समन्वय समिति की ओर से शनिवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर कमीशन प्रथा खत्म करने एवं राशन डीलरों को मानदेय देने की मांग की है। समिति के प्रदेश सह संयोजक शिवराज चौधरी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के राशन डीलरों को नाम मात्र कमीशन दिया जा रहा है। इसके कारण राशन डीलरों का गुजर बसर बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है। इस प्रथा को समाप्त कर मानदेय लागू किया जाना चाहिए।
बजट में की जाए घोषणा तहसील संयोजक जगदीश माली ने बताया कि राशन डीलर को मानदेय की घोषणा 10 फरवरी को प्रस्तुत किए जा रहे बजट में की जानी चाहिए। ताकि प्रदेश के सभी राशन डीलर भी आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 7 से 9 फरवरी तक सभी राशन डीलर वितरण कार्य बंद रखेंगे तथा 10 फरवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस मौके पर रामगोपाल शर्मा, जगदीश माली, जयराम दास, रामस्वरूप नायक, दिनेश राठी, रणवीर मोची, गुमानमल जैन, मोहम्मद हनीफ, चन्द्रप्रकाश चौधरी समेत कई राशन डीलर मौजूद रहे।
राशन डीलर भी मानदेय के हकदार, कमीशन प्रथा खत्म करने की मांग
