केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र-छात्रा का आयोजन पंचवटी नाशिक महाराष्ट्र में 03 दिसम्बर से 07 तक होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के लिए केकड़ी में पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में मिष्टीका प्लांन्टरस फाउंडेशन के चेयरमैन (भामाशाह) एडवोकेट दशरथ शर्मा व सांवरलाल जाट मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने की। माध्यमिक खेल प्रकोष्ठ अधिकारी रामधन जाट ने बताया कि समारोह के दौरान भामाशाह पारीक की ओर से दोनों टीमों को खेलकिट उपलब्ध करवाया गया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर प्रारंभिक खेल प्रकोष्ठ अधिकारी व कोच विजय पारीक, बीकानेर शिक्षा निदेशालय से नियुक्त 17 वर्ष छात्र कोच लोकेंद्र सिंह, शिक्षक संघ प्रगतिशील के कोषाध्यक्ष कैलाश गौड, पूर्व सीबीओ प्रेमचंद्र मोची, शिक्षाविद रमेश चंद पारीक, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हेमराज जेतवाल, रईसा बेगम, स्थानीय प्रशिक्षक राजेंद्र साहू, शिवराज जेतवाल, हरीश सागर, मान सिंह, शिवराज गौड़, फारूक मोहम्मद, विनय भाटी, छात्रा मैनेजर नेहा पाराशर व छात्रा प्रभारी अर्पणा नागर समेत अन्य मौजूद रहे।
