Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में स्वालम्बन व अनुशासन की भावना का किया जाता है विकास

केकड़ी। आलोक विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय शिविर सोमवार को शुरु हुआ। उद्घाटन समारोह में टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश शर्मा व आलोक कॉलेज के प्राचार्य कल्याण सिंह गौड़ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। वक्ताओं ने कहा कि सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में स्वालम्बन व अनुशासन की भावना का विकास किया जाता है। पूरणमल वर्मा ने योजना के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी इन्द्रमल रेगर ने शिविर के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। शिविर में रतनलाल, गोविन्द सोनी, विमल मौर्य, अरविन्द नेगी आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version