केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी निवासी बॉडी बिल्डर विनोद गोठरवाल ने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल गरखेड़ा में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2022-23 में मास्टर्स वन कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने अक्टूबर 2022 में कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में विजेता रहकर राष्ट्रीय स्तर की अहर्ता हासिल की थी।
राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में गोठरवाल ने जीता कांस्य पदक
