Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का रोमांच परवान पर, दूसरे दिन हुए कई अहम मुकाबले

केकडी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में पटेल मैदान में चल रही राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई अहम मुकाबले हुए। मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि बुधवार को पंचवीर बापोड़ा हरियाणा ने दिल्ली इलेवन को 3—0, सोनभद्र (उ.प्र.) ने महाराणा प्रताप करनाल हरियाणा को 2—0, कानपुरा अजमेर ने कोटा को 1—0, आर्मी रूड़की उत्तराखण्ड ने बालाघाट (म.प्र.) को 4—0, गुरुग्राम हरियाणा ने हॉकी कोटा को शूटआउट में 3—1, नागपुर महाराष्ट्र ने हॉकी उदयपुर को 5—1, भीलवाड़ा ने केकड़ी ब्लू को 3—0, ग्वालियर (म.प्र.) ने रामपुर (उ.प्र.) को 1—0 एवं ध्यानचन्द हॉकी क्लब केकड़ी रेड ने हॉकी नागौर को 3—0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। गुरुवार को प्री—क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Exit mobile version