केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कारगिल दिवस विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। प्राचार्य पीयूष गुप्ता ने स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई। प्रो. अनिल गुप्ता ने कारगिल दिवस की थीम ‘मेरी माटी मेरा देश’ विषय पर उद्बोधन देते राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर चेतन लाल रेगर, डॉ. अनीता रायसिंघानी, डॉ. नीता चौहान, माया पारीक, के.सी. रांटा, बृजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन योजना प्रभारी ज्योति मीणा ने किया।
राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के लिए किया प्रेरित, प्राचार्य ने दिलाई स्वयंसेवकों को शपथ
