Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकराष्ट्र विकास में पेंशनर्स की भूमिका अहम, अपने अनुभव से दे सकते...

राष्ट्र विकास में पेंशनर्स की भूमिका अहम, अपने अनुभव से दे सकते है समाज को नई दिशा

केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा केकड़ी का 23वां वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन रविवार को यहां राजकीय उच्य माध्यमिक विद्यालय के सरस्वती हॉल में आयोजित किया गया। समारोह में पेंशनर समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक के.सी. टेलर मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, जिला मंत्री विशनदास हंसराजानी, जे.पी. गौड़, सुरेश चन्द, भंवरलाल मीणा व उपशाखा संरक्षक रामकरण चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता उप कोषाधिकारी ओमप्रकाश बड़ौला ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। उपशाखा अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मंत्री कैलाश चन्द पारीक ने सन् 2022 के आय-व्यय का लेखा जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।

पेंशनर्स के लिए उपयोगी जानकारियों से कराया अवगत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टेलर ने पेंशनर्स के लिए उपयोगी जानकारियों एवं आरजीएचएस, जीवित प्रमाण पत्र समेत अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। समारोह के दौरान 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 22 वरिष्ठ पेंशनर्स तथा भामाशाहों का शॉल ओढ़ा कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन में कैलाश चन्द शर्मा, गोरधन लाल जांगिड़, जगदीश लाल विजय, रामप्रसाद शर्मा, जितेन्द्र सिंह राठौड़, राधाकृष्ण जोशी, घीसालाल माली, कृष्णगोपाल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद आचार्य, रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, बालकिशन दूदानी समेत अन्य ने सहयोग किया। संचालन जगदीश लाल विजय ने किया।

RELATED ARTICLES