Wednesday, April 30, 2025
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलराहत की खबर: नीचे उतरने लगा कोरोना का ग्राफ

राहत की खबर: नीचे उतरने लगा कोरोना का ग्राफ

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे उतरने लगा है। शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 12 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि इसमे केकड़ी शहर के 5 एवं अन्य गांवों के 7 जने शामिल है। पुरी ने बताया कि पॉजिटिव रेट में इसी तरह उतार चलता रहा तो जल्दी ही केकड़ी को कोरोना संक्रमण से निजात मिल जाएगी। फिलहाल अतिरिक्त सावधानी बरतने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करना जरुरी है।

RELATED ARTICLES