केकड़ी, 02 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के 53वें अवतरण दिक्स पर शुभकामना परिवार की ओर से बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभ देव जिनालय में भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुनीता पाटनी व संरक्षिका प्रमिला जैन टोंग्या ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी स्थानों पर एक साथ रिद्धि सिद्धी मंत्रो द्वारा 48 दीपक प्रज्जवलित किए गए तथा भक्तामर का पाठ किया गया। चन्द्रकला जैन व सोनल सोनी ने विनयांजलि प्रस्तुत की।
सहयोगियों का किया सम्मान इस मौके पर अरिहन्त शाखा द्वारा माण्डना सजाने वाली स्नेहा पाटोदी, सुरभि गंगवाल, खुशबु जैन व पूर्वा टोंग्या का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अधिवेशन में बैनर प्रजेन्टेशन करने वाली स्वस्ति बालिका मण्डल की बालिकाओं को शकुन्तला रांटा ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। जिनमे यथा जैन, अनुष्का जैन, इपिशता जैन व डॉली जैन शामिल है। कार्यक्रम मे अरिहन्त शाखा की सभी सदस्याओ ने सहयोग प्रदान किया।
