Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजरिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ किया सामूहिक भक्तामर पाठ, भजनों की प्रस्तुतियों...

रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ किया सामूहिक भक्तामर पाठ, भजनों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शुभकामना परिवार के तत्वावधान में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। पूर्व संध्या पर बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय में 48 दीपक एवं रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ सामूहिक भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। आरती जैन, अमित गदिया, विनय कटारिया व संदीप जैन ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष सुनीता पाटनी ने बताया कि आयोजन में स्वस्ति बालिका मण्डल की रानू कासलीवाल, दिव्यांशी जैन, सुरभि जैन, अक्षिता जैन व रिद्धिमा जैन एवं शुभकामना परिवार की अन्य सदस्याओं ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES