Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजरिहायशी कॉलोनी में मिला नवजात शिशु का भ्रूण, कुमाता की तलाश में...

रिहायशी कॉलोनी में मिला नवजात शिशु का भ्रूण, कुमाता की तलाश में जुटी पुलिस

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर कल्याण कॉलोनी में नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार जोशी को शनिवार सुबह अपने मकान के बगीचे में नवजात शिशु का भ्रूण नजर आया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सूचना पर एएसआई अनिल जाखड़, कान्स्टेबल राजेन्द्र आचार्य, बलवान आदि मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की कार्रवाई की जाएगी। बगीचे में भ्रूण छोड़कर जाने वाली कुमाता का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES