Thursday, October 16, 2025
Homeशिक्षारीट परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित

रीट परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित

केकड़ी, 29 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2022 का परिणाम गुरुवार सायं 5.00 बजे जारी कर दिया गया। रीट का परिणाम रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। रीट के मुख्य समन्वयक एल.एन. मंत्री और समन्वयक मेघना चौधरी द्वारा जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि स्तर द्वितीय की परीक्षा तीन पारियों में होने के कारण स्केलिंग / नार्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई। इस प्रक्रिया का फार्मूला रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रीट स्तर प्रथम की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। स्तर द्वितीय की परीक्षा में 11,55,904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 6,03,228 पात्र घोषित किए गए। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि रीट-2022 की उत्तीर्ण पात्रता आजीवन रहेगी।

RELATED ARTICLES