केकड़ी, 28 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को शहर थाना पुलिस की ओर से केकड़ी शहर में रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च का नेतृत्व करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने भय मुक्त वातावरण में मतदान का संदेश दिया। सिटी थाना पुलिस के एएसआई रामसिंह मीणा ने बताया कि रूट मार्च थाना परिसर से रवाना हुआ।
इन इलाकों को किया कवर रूट मार्च थाना परिसर से तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकीज, ब्यावर रोड चौराहा, बस स्टैण्ड, अजमेर रोड, पीर बाबा के पीछे शिव कॉलोनी, काजीपुरा, तीनबत्ती चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर सम्पन्न हुआ। रूट मार्च में सिटी थाना पुलिस के जवान एवं आईटीबीपी के जवान शामिल हुए।
रूट मार्च से दिया निष्पक्ष चुनाव का संदेश, पुलिस व आईटीबीपी के जवान हुए शामिल

केकड़ी: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के नेतृत्व में रूट मार्च निकालते पुलिस व आईटीबीपी के जवान।