केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां शनिवार को रूप चौदस का पर्व पारम्परिक हर्ष के साथ मनाया गया। बाजारों में ग्राहकों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। पटाखे, रेडिमेड़ वस्त्र व्यवसायी, मिठाई, परचूनी सामान, घरेलु साज-सज्जा, दीपक, मटकी, पूजा सामग्री सहित अन्य दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। भीड़ के कारण बाजारों में पूरे दिन भारी चहल-पहल की स्थिति बनी रही।
ब्यूटी पॉर्लर पर नजर आई भीड़ रूप चतुर्दशी पर्व पर महिलाओं ने श्रृंगार किया तथा घरों के आगे दीपक जलाए। महिलाओं एवं युवतियों ने उबटन आदि लगा कर स्नान किया। हाथों व पैरों में मेहंदी लगाई। रूप चौदस को लेकर इस बार ब्यूटी पॉर्लर पर दिन भर भीड़ रही। इनमे ग्रामीण महिलाओं की भीड़ ज्यादा नजर आई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका की ओर से ऐतिहासिक घण्टाघर एवं प्रवेश द्वारों पर बिजली चलित झालरों से आकर्षक साज-सज्जा की गई।
