केकड़ी, 9 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): त्रिशला महिला मंडल व आदिनाथ बहू मंडल की ओर से मंगलवार को आदिनाथ दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र गुणोदय में लहरिया महोत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष अनीता रांटा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत तीर्थ क्षेत्र में विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिताओं में प्राप्त परिणामों के अधारपर रेणु जैन पारा को सावन की रानी के खिताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल के चुनाव भी आयोजित किए गए। जिसमे संजू जैन को संरक्षक, मैम जैन को अध्यक्ष, रेनू जैन को मंत्री, गुड्डी जैन को सह मंत्री, अरुणा मित्तल को कोषाध्यक्ष, मीनू जैन को उपाध्यक्ष, अलका जैन तथा मधु जैन को सचिव एवं राधा जैन व ममता जैन को सांस्कृतिक मंत्री नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अलका थांवला, इंदिरा रांटा, ज्योति मित्तल, उषा जैन, ललिता जैन, आशा जैन, शोभा जैन, मंजू जैन, सुलोचना जैन, संतरा जैन आदि ने सहयोग किया।
रेणु जैन बनी सावन की रानी, लहरिया महोत्सव के तहत हुए विविध आयोजन
