Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशरेत के धोरों में बनाई बालू मिट्टी से कलाकृति, सेंड आर्टिस्ट रावत...

रेत के धोरों में बनाई बालू मिट्टी से कलाकृति, सेंड आर्टिस्ट रावत ने दी योगी आदित्यनाथ को विशेष अंदाज में बधाई

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विधानसभा चुनावों में प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत हासिल करने पर पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रेत के धोरों में बालू मिट्टी से कलाकृति बना कर बधाई दी है। तिरंगे झण्ड़े के साथ बनाई गई कलाकृति में रावत ने योगी के ललाट पर विजयी तिलक लगाया है। गौरतलब है कि गुरुवार को आ​ए विधानसभा चुनावों के परिणामों में उत्तरप्रदेश की जनता ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए उन्हें एक बार फिर से शासन करने का मौका किया है। सत्तर सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सत्ताधारी पार्टी को फिर से सरकार बनाने का मौका मिला है। योगी आदित्यनाथ की जीत पर जहां भाजपा में खुशी का माहौल है, वहीं उनके समर्थकों का उत्साह भी परवान पर है। पूरे देश में योगी की पहचान फायर ब्रान्ड नेता के रूप में होती है। सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने भी रेत के धोरों में बालू मिट्टी से कलाकृति बना कर विशेष अंदाज में योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES