केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पशुपालन विभाग की ओर से विश्व रेबीज दिवस पर बुधवार को केकड़ी स्थित पशु चिकित्सालय में निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आवारा व पालतू कुत्तों- बिल्लियों को रेबीज रोग नियंत्रण का टीका लगाया गया। शिविर में रेबीज नियंत्रण इकाई, बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय अजमेर की वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरजा दीक्षित, केकड़ी के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौहान, पशु चिकित्सा अधिकारी जूनियां डॉ. अनिता कुमावत व पशु चिकित्सा अधिकारी पारा डॉ. सूर्यप्रकाश नेहरा एवं पशु चिकित्साकर्मियों ने कुल 108 श्वान व बिल्लियों का टीकाकरण किया। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने शिविर का अवलोकन किया तथा कार्मिकों को प्रेरित किया। टीकाकरण कार्य में पशुधन सहायक रामसिंह चौधरी, मनोज वैष्णव, सावित्री कांसोटिया, सांवरा कुमावत, भंवर प्रजापत, माया चौहान आदि ने सहयोग किया।
रेबीज डे पर लगाया वैक्सीनेशन कैम्प, कुत्ते-बिल्लियों का किया मुफ्त टीकाकरण, पशुपालकों को किया जागरुक
