केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निरंकारी मिशन के तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी ने मिशन की झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान सभी दानों में श्रेष्ठ माना गया है। रक्तदान से मरते हुए व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकते है। नियमित रक्तदान करने वालों के शरीर में रक्त का संचरण ठीक रहता है। रैली नगर पालिका परिसर से प्रारम्भ होकर तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकिज रोड, ट्रक स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, थाना परिसर होते हुए पुन: पालिका परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
विभिन्न गांवों से आई संगत ने लिया भाग रैली में केकड़ी, गुलगांव, टांकावास, धूंधरी, उंदरी, सावर, बाजटा आदि गांवों की संगत ने भाग लिया। इस दौरान मिशन के युवाओं, महिलाओं, बच्चों व सदस्यों ने रक्तदान जागरूकता संबंधी तख्तियां हाथ में ले रखी थी। रैली का कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी एवं मीडिया सहायक रामचन्द टहलानी ने बताया कि मिशन के तत्वावधान एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, जनाना चिकित्सालय अजमेर एवं राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के सहयोग से रविवार को अजमेर रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रैली के माध्यम से दिया संयमित जीवन एवं सुरक्षित रक्तदान का संदेश, रविवार को उमड़ेगा रक्तवीरों का सैलाब
