केकडी, 6 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा शुक्रवार को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रकल्प प्रभारी वैद्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने से सर्दी जुकाम का स्थायी उपचार होता हैं, साथ ही शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। काढ़े में नीम गिलोय, जड़ी बूटी, कंटीली, तुलसी, सोंठ, कालीमिर्च, पीपल, लौंग, दालचीनी, मुलेठी इत्यादि सामग्री का मिश्रण किया जाता है।
शनिवार को भी होगा काढ़ा वितरण परिषद अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन ने बताया कि काढ़े का वितरण शनिवार को भी किया जाएगा। इसके लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के बाहर काउंटर लगाया गया है। काढ़ा वितरण का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रखा गया है। आयोजन में कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, सचिव रामधन प्रजापति, रामगोपाल सैनी, गोपाल सोनी, भगवान माहेश्वरी, नंदकिशोर तिवाड़ी, शिवकुमार बियाणी, बहादुर सिंह शक्तावत, श्याम माहेश्वरी, अनिल मन्त्री आदि ने सहयोग किया।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है आयुर्वेदिक काढ़ा
