केकड़ी, 3 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रोजी-रोटी की तलाश में अपना गांव छोड़कर अन्यत्र रह रहे युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा निवासी दीपक रेगर (24) पुत्र घीसालाल रेगर कमाने खाने के सिलसिले में पारा गांव में किराए का मकान लेकर रह रहा था। बताया जाता है कि वह यहां बाइक मिस्त्री का काम करता था। शनिवार सुबह दीपक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचाया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मृतक ने किन परिस्थितियों के चलते आत्महत्या की है, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। मृतक के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोजी-रोटी की तलाश में छोड़ा था गांव, फांसी का फंदा लगाकर गंवा दी जान
