Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजरोडवेज परिचालक की अचानक मौत, बस स्टैण्ड परिसर में मचा हडकम्प

रोडवेज परिचालक की अचानक मौत, बस स्टैण्ड परिसर में मचा हडकम्प

केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बस स्टैण्ड परिसर में रोडवेज बस परिचालक की अचानक मौत हो गई। परिचालक की मौत का पता चलते ही बस स्टैंड परिसर में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लल्लाई निवासी सत्यनारायण प्रजापत पुत्र लादूराम (55) केकड़ी से अजमेर चलने वाली रोडवेज बस में परिचालक है। गुरुवार सुबह उसने बस की केबिन में ज्योंहि अपना समान रखा। वह वहीं गश खाकर गिर गया।

मृतक सत्यनारायण प्रजाप​त (फाइल फोटो)

वहां मौजूद बस चालक भूपेन्द्र सिंह ने उसे संभाला और रोडवेज बस की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई भोपाल सिंह मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना का पता चलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES