केकड़ी, 6 जून (आदित्य नयूज नेटवर्क): यमुना विहार केकड़ी में आयोजित यमुना प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब शिव क्लब कणौंज के नाम रहा। नजदीकी मुकाबले में कणौंज की टीम ने पावर हाउस सरवाड़ की टीम को 23 रनों से हराया। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि शिक्षाविद् चन्द्र प्रकाश दाधीच रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतियोगिता संरक्षक रघुवीर प्रसाद सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रकांता सैनी, प्रधानाचार्य मुकेश सैन, मनमोहन शर्मा व दामोदर प्रसाद सैनी उपस्थित थे। प्रतियोगिता संयोजक राधेश्याम कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में शिव क्लब कणौंज ने विजेता क्लब केकडी को 24 रनों से व पावर हाउस सरवाड़ की टीम ने होम 8 बी को 26 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कणौंज ने निर्धारित 8 ओवर में 64 रन बनाए। जवाब में सरवाड़ की टीम मात्र 41 रन ही बना सकी। मैन ऑफ दी मैच प्रधान गुर्जर ने 5 छक्कों व 1 चोके की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। मैन ऑफ दी सीरीज का पुरुस्कार भी प्रधान गुर्जर को मिला। विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व कप तथा सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल दिया गया। उपविजेता टीम को 5100 रुपए नकद व कप एवं सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मैडल दिया गया। मनोज कुमावत, दामोदर प्रसाद सैनी, मोहम्मद सईद, संजय वैष्णव, सुरेश सोड़ावत ने अम्पायर की भूमिका निभाई।

अतिथियों ने अम्पायर पैनल में शामिल सभी अम्पायर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन में सहयोगी की भूमिका निभाने पर चंद्रकांत कुमावत, सुरजीत चौधरी, अवधेश शर्मा, विकास अमरवाल व देवीलाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ दर्शक का अवार्ड चंद्र प्रकाश शर्मा को व सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का अवार्ड रेहान मंसूरी को दिया गया। दूधिया रोशनी में इनडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का केकड़ी वासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन व रहने की व्यवस्था यमुना विहार द्वारा की गई।