केकड़ी, 13 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। महिला खो-खो का फाइनल मुकाबला कणौंज व कादेड़ा के मध्य खेला गया। जिसमे कणौंज विजेता रही। इसी प्रकार महिला हॉकी के फाइनल में लल्लाई ने कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं पुरुष हॉकी में बघेरा ने कालेड़ा कृष्णगोपाल को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया। शूटिंग वॉलीबाल में फाइनल मुकाबला बघेरा व कालेड़ा कृष्णगोपाल के मध्य खेला जाएगा। कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल व शूटिंग वॉलीबाल के लीग चरण के मैच भी बेहद रोमांचक रहे।
रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
