Site icon Aditya News Network – Kekri News

रौब जमाने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड की हथियार के साथ फोटो, दो युवक गिरफ्तार

देवली पुलिस के हत्थे चढ़े सोशल मीडिया पर हथियार समेत फोटो अपलोड करने के आरोपी।

केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रौब जमाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना दो युवकों को भारी पड़ गया। टोंक जिलान्तर्गत देवली थाना पुलिस ने एक माह बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमे से एक युवक बघेरा का रहने वाला है। देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि बघेरा थाना केकड़ी सिटी निवासी शक्ति सिंह पुत्र देवराज सिंह राजपूत एवं बीसलपुर थाना देवली निवासी भूपेंद्र पुत्र हरजीलाल नायक ने गत 16 अप्रैल 2023 को देशी कट्टा दिखाते हुए अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरु की, लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे।

मुखबिर के जरिए मिली सूचना सोमवार को देवली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की दोनों आरोपी मछली कांटा क्षेत्र बीसलपुर में मौजूद है। पुलिस ने सूचना की पुष्टि कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास दो देशी कट्टे व कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना अपराध है। पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले दल में हेड कांस्टेबल हरफूल, कांस्टेबल हंसराज, रामेश्वर व जगदीश शामिल है।

Exit mobile version